भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी का असर ट्विटर पर बाखूबी दिखाई दे रहा है। दोनों देशों के नागरिकों के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तापमान किस हद तक बढ़ा हुआ है। इस ट्विटर वॉर में पाकिस्तान मूल के भारतीय नागरिक और मशहूर गायक अदनान सामी भी जमकर हमला बोल रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि उनके ट्वीट से पाकिस्तान में अच्छी-खासी हलचल मच रही है। अदनान सामी ने अपने एक ट्वीट में विंग कमांडर अभिनंदन की जमकर तारीफ की और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान मार गिराने का जिक्र किया। इस पर पाकिस्तान के लोग खासा चिढ़ गए। लेकिन, जैसे ही उन्होंने अदनान सामी पर हमला बोला भारतीय समर्थकों की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया।

अदनान सामी ने शाज़िया इल्मी के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हां, वह (अभिनंदन) गए थे (पाकिस्तान)। पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया। एक कप चाय भी पी और वापस भी आ गए। उन्हें ‘वीर चक्र’ से सम्मानित भी किया गया। काफी अच्छा है।” गायक सामी के इस बयान पर पाकिस्तान के लोगों को मिर्ची लग गई। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के एंकर मोहम्मद जुनैद ने सामी पर हमला बोलते हुए कहा, “यदि यदि निर्लज्जता का कोई नाम या ट्विटर एकाउंट होता तो वो यह है।”

जुनैद के इस ट्वीट पर भारतीय और भारतीय समर्थक भड़क उठे और उन्हें करारा जवाब देना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान अदनान सामी अकेले ही पाकिस्तान समर्थकों पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। सामी ने एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तानी न्यूज एंकर के द्वारा ‘निर्लज्ज’ शब्द इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने कहा, “नहीं, इसकी (निर्लज्जता) कॉपीराइट सालों से आप लोगों के पास है और आप लोग सालों से इसके लिए धारण किए हुए हैं। वास्तव में यही (निर्लज्जता) एक मात्र ऐसी चीज है जिसके मामले में आप दुनिया का नेतृत्व करते हैं। यह और आतंकवाद के लिए आपको गुडलक।”

अदनान सामी को अक्सर पाकिस्तान के लोग अपना निशाना बनाते रहते हैं। लेकिन, सामी के भी जवाब कम मारक नहीं होते। ट्वीटर पर पाकिस्तानियों के साथ उनके हमले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वर्तमान समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में सामी की ट्वीटर अकाउंट से भी धुंआधार हमले कर रहे हैं।

साभार : जनसत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here